New Guideline of ration card: केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए New Guideline जारी कर दी गई है, अब इन राशन कार्ड धारकों को 1 नवम्बर से राशन मिलना बंद हो जाएगा, आपको बताते हैं इसके पीछे कि वजह,
केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है जिससे देश के गरीब जरूरत मंद लोगो को लाभ मिलता है। National food security scheme के जरिए केंद्र सरकार देश गरीब लोगो को बेहद कम दामों पर अनाज मुहैया कराती है।
भारत सरकार द्वारा दिए गए राशन को कम कीमत पर लेने के राशन कार्ड होना जरूरी होता है, इसी से लोगो कि पहचान होती है लेकिन भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड रखने वालो के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं 1 नवम्बर से राशन मिलना बंद हो जाएगा चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे कि वजह
दरअसल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना मतलब National food security scheme के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को E – KYC करवाना जरूरी है, खाद्य मंत्रालय कि ओर से इससे लेकर पहले से सूचना जारी कर दी गई थी। लेकिन अभी तक बहुत लोग हैं जिन्होंने अभी तक E – KYC नही करवाया है जिससे उनका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार E – KYC करवाने की डेटलाइन 31 अक्टूबर कर दी गई है।
यदि कोई राशन कार्ड धारक E – KYC कि प्रक्रिया को पूरा नहीं करता है तो उसे अगले महीने का राशन नही मिलेगा और ऐसे कार्ड धारकों के नाम राशन कार्ड से काट दिए जायेंगे। जिनका राशन कार्ड कि E – KYC नही होगी उनके राशन कार्ड निरस्त हो जायेंगे।
E – KYC क्यों किया जा रहा है?
दरअसल लोगो के मन मे सवाल आ रहा है E – KYC क्यों किया जा रहा है दरअसल राशन कार्ड पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो राशन कार्ड के पात्र नही है फिर भी उन्हें मुफ्त का राशन मिल रहा है और इनमे कई ऐसे लोग हैं जो इस दुनिया में नही है जिनका मृत्यु हो गया है लेकिन अभी तक राशन कार्ड से उनका नाम नही काटा गया है।
अब सभी राशन कार्ड धारकों के सभी सदस्यों को E – KYC कराना होगा जिसके लिए उन्हें नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर जा सकते हैं।
Excellent knowledge