Samsung Galaxy M05: Samsung का 5000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरा वाला फोन मिल रहा सस्ता, 7999 रूपये का फोन मात्र 6500 रूपये से भी कम

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली: सैमसंग ने अभी अपने कस्टमर के लिए इसी महीने सितंबर में Samsung Galaxy M05 लॉन्च किया था। इस मोबाइल को कम्पनी बजट सेगमेंट में पेश करती है । फोन को 7999 रूपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म एमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रहा है तो फोन कि किमत 7999 रूपये से घटाकर 6500 रूपये से भी कम में खरीद सकते हैं।

https://www.samsung.com/in/smartphones/galaxy-m/galaxy-m05-light-blue-64gb-sm-m055flgdins/
Image source by- Samsung

Samsung Galaxy M05 कि क़ीमत :-

Samsung Galaxy M05 जब लांच हुईं थी तो इसकी कीमत 7999 रूपये में थी लेकिन फेस्टिवल सेल चलने से फोन कि किमत 6499 रूपये लिस्ट कि गई है। एमेजॉन पर यदि आप अपने किसी दोस्त या परिवार के किसी भी सदस्य को फोन गिफ्ट देना चाहते है तो Samsung galaxy M05 5000mAh बैटरी और 50MP कि इस फोन को देख सकते हैं।

 

Samsung Galaxy M05 ही क्यो खरीदें:

प्रॉसेसर –

Samsung के इस फोन में Media Tek Helio G85 प्रॉसेसर दीया गया है। इसके साथ ही Graphix Support के लिए ARM Mali – G52 2EEMC2 GPU दिया गया है, जिसे 1000 MH2 पर क्लॉक किया गया है

 

Ram और storage:–

 

इस फोन को 4GB की LPDDR 4X RAM और 64 GB की स्टोरेज के साथ लाया गया है। माइक्रो SD कार्ड कि मदद से फोन कि स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

Display:–

https://www.samsung.com/in/smartphones/galaxy-m/galaxy-m05-light-blue-64gb-sm-m055flgdins/
Image source by- Samsung

इस फोन के डिस्प्ले कि बात करे तो 6.7 इंच के HD+ रेजोल्यूशन 720*1600 पिक्सल के साथ आता है। इस डिस्प्ले का 60 Hz है।

 

Camera:–

https://www.samsung.com/in/smartphones/galaxy-m/galaxy-m05-light-blue-64gb-sm-m055flgdins/
Image Source BY- Samsung

Samsung Galaxy का यह फोन क्लियर पिक्चर करने में इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन को कम्पनी 50 MP मेन कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 8Mp कि फ्रंट कैमरा के साथ है।

 

बैटरी:–

https://www.samsung.com/in/smartphones/galaxy-m/galaxy-m05-light-blue-64gb-sm-m055flgdins/
Image Source By- Samsung

Samsung का यह फोन बड़ी बैटरी कि वजह से खरीदा जा सकता है। फोन 5000mAh बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जाता है। सिंगल चार्ज में फोन दिन भर इस्तेमाल किया जा सकेगा।

More Read Here: https://www.samsung.com/in/smartphones/galaxy-m/galaxy-m05-light-blue-64gb-sm-m055flgdins/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *